✕
वाराणसी को मिलेगी 21 साधारण सेवा की बसों की सौगात, परिवहन मंत्री कल हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
By Ankita YaduvanshiPublished on 28 March 2023 3:24 PM GMT

x
वाराणसी। काशी वासियों को 21 साधारण सेवा की बसों की सौगात मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह 29 मार्च दिन बुधवार की सुबह कमिश्नरी ऑडिटोरियम से 21 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस दौरान पर "यात्रा दर्पण" दृमासिक मासिक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल एवं आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

Ankita Yaduvanshi
Next Story