वाराणसी। नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तारीख पर से सस्पेंस खत्म हो चुका है। शपथ ग्रहण शुक्रवार को सिगरा स्थित कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष में होगा। पहले यह 27 मई को होना तय हुआ था। बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी से बातचीत कर शपथ ग्रहण स्थल के संबंध में देर रात निर्णय लिया।

शपथ ग्रहण समारोह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शाम 4 बजे से समारोह शुरू होगा। इसके लिए महापौर और पार्षदों का आमंत्रण पत्र का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। गुरुवार को नवनिर्वाचित महापौर को उच्च अधिकारी आमंत्रण पत्र देने जाएंगे। वहीं पार्षदों को उनके आवास पर नजारत विभाग के कर्मचारियों के हाथों आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने बुधवार शाम कैंप कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की। समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों, एमएलसी, पूर्व महापौरों समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को निमंत्रण भेजने आदि पर चर्चा हुई। सबसे पहले मंडलायुक्त नवनिर्वाचित महापौर को शपथ दिलाएंगे। नगर निगम मुख्यालय में अपर नगर आयुक्त प्रथम दुष्यंत कुमार मौर्य ने शपथ ग्रहण समारोह व आमंत्रण पत्र के प्रारूप को अंतिम रूप दिया।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story