काशी विश्वनाथ धाम में लगाए जाएंगे तीन Health ATM, पांच मिनट में मोबाइल पर मिल जाएगी टेस्ट की रिपोर्ट

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालुओं की सेहत के देखभाल के लिए तीन हेल्थ एटीएम लगवाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को वजन,ब्लड प्रेशर व शुगर, खून संबंधी अलग अलग टेस्ट कराने की सुविधा मिलेगी। साथ ही पांच मिनट में उनके मोबाइल पर रिपोर्ट भी मिल जाएगी। इसके साथ ही शहर के पार्कों समेत सार्वजनिक स्थानों पर भी एटीएम लगवाए जाएंगे।
हेल्थ एटीएम पर एक कर्मचारी की तैनाती होगी जिनके सहयोग से लोग अपनी जांच करवाकर तुरंत रिपोर्ट हासिल कर सकेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही शहर के पार्कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कचहरी सहित सार्वजनिक स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगवाए जाएंगे।
इस संबंध में सीएमओ डॅा. संदीप चौधरी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने भी इसके लिए धनराशि दी है। इसमें बेनियाबाग, कंपनी बाग, शहीद उद्यान सिगरा सहित पांच पार्कों का चयन किया गया है। यहां सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक जांच की सुविधा रहेगी। कोई भी निर्धारित जगह पर पहुंचकर अपनी जांच करवा सकता है।
पहले से लगे एटीएम पर हीमोग्लोबिन जांच का संकट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगवाए गए हैं, वहां हीमोग्लोबिन जांच नहीं हो पा रही है। इसकी मुख्य वजह किट की कमी है। इस समय सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित सीएचसी दुर्गाकुंड, सीएचसी चौकाघाट और पीएचसी बड़ागांव में हेल्थ एटीएम लगे हैं। यहां वजन, हड्डी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच तो हो रही है लेकिन किट न होने की वजह से हीमोग्लोबिन की जांच नहीं हो पा रही है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से किट मंगवा कर सभी तरह की जांच करवाने को कहा गया है।
