वाराणसी। शहर में सिस वरुणा पेयजल योजना प्रायरिटी वन के तहत होने वाले मरम्मत कार्य के चलते 24 घंटे के लिए शहर की जलापूर्ति बाधित रहगी। इस दौरान शहर में जलकल के नलकूप एक्टिव रहेंगे। इस बात की जानकारी जलकल के सचिव सिद्धार्थ कुमार ने मीडिया को दी है।

जलकल सचिव सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सिस वरुणा पेयजल योजना प्रायरिटी वन के तहत मरम्मत कार्य होना है। भेलूपुर स्थित डब्ल्यूटीपी के दो सीडब्ल्यूआर की मरम्मत कराई जाएगी। आम जनता से पानी भंडारण की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि महमूरगंज, कोतवाली, भेलूपुर समेत शहर के अन्य इलाकों में सतर्कता बरतना जरूरी है।

जलकल सचिव ने बताया कि शहरी इलाकों में 21 नवंबर शाम 4 बजे से लेकर 22 नवंबर शाम 4 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 24 घंटे के इस ब्लॉक में नलकूप चलेंगे जिससे पेयजल की गंभीर समस्या नहीं आने पाएगी। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो 21 तारीख से लेकर 22 तारीख तक पेयजल के भंडारण की व्यवस्था कर लेन ताकि उन्हें दिक्कत न होने पाए। उन्होंने बताया कि इससे 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी।

Updated On 20 Nov 2023 8:59 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story