वाराणसी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन के दूसरे दिन बुधवार को महापौर व पार्षद पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। जबकि महापौर पद के लिए 5 और पार्षद नगर निगम पद के लिए जोन कार्यालय आदमपुर से 69, भेलूपुर से 132, दशाश्वमेध से 94, कोतवाली से 27 व वरुणापार जोन कार्यालय से 158 सहित कुल 480 लोगों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए।

बता दें कि वहीं नाम निर्देशन के पहले दिन यानी बीते मंगलवार को पार्षद नगर निगम पद के लिए वार्ड संख्या 36 चौकाघाट (अनारक्षित) से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि, महापौर नगर निगम, अध्यक्ष नगर पंचायत गंगापुर एवं सदस्य नगर पंचायत गंगापुर के लिए नामांकन के पहले दिन मंगलवार को कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था।

वहीं नगर निगम के महापौर पद के लिए मंगलवार को शमशेर खां, पंकज, संजीव एवं सुनील सिंह सहित कुल 4 लोगों ने आवेदन फार्म प्राप्त किए गए थे। जबकि नगर निगम पार्षद पद के लिए जोन कार्यालय आदमपुर से 43, भेलूपुर से 121, दशाश्वमेध से 106, कोतवाली से 16 एवं वरुणापार जोन कार्यालय से 196 सहित कुल 482 लोगों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए थे।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story