धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा के विषय में कुछ गलत नहीं कहा - स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती

वाराणसी। अभी हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा साईं बाबा पर दिए गए बयान को लेकर जहां एक ओर देश के विभिन्न राज्यों में मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर संत समाज उनके समर्थन में नजर आ रहा है। अखिल भारतीय संत समिति (Sant Samiti) के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि देश के किसी भी संत, फकीर और साधु के महिमामंडन करने में कोई आपत्ति नही है। ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसा क्या गलत कहा कि हम किसी को भी भगवान नहीं मान सकते।
उन्होंने आगे कहा कि संत, फकीर और साधु की गुरु रूप में पूजा व वंदना करना हमे कोई आपत्ति नही है। हम किसी को भी भगवान के समकक्ष बैठा दिया ठीक नहीं है। यह चलन दिन पर दिन बढ़ रहा है, जो ठीक नही।
बता दें कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर में आयोजित अपनी कथा में कहाा था कि साईं बाबा एक संत या फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं हो सकते। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म में सबसे बड़ा स्थान शंकराचार्य का होता है, उन्होंने भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह डाला कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता।
