वाराणसी। विश्व की सबसे बड़ी समस्या भूजल स्तर को लेकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुहिम चलायी जा रही है। लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब ने भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को शपथ दिलाया। साथ ही जल संरक्षण के लिए अपने पास पड़ोस के पड़ोसियों को डोर टू डोर अपील के साथ प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने को कहा।

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे देश में लगातार गिर रहा भूजल स्तर चिंता की बात है। वहीं इस समस्या का समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना भी गंभीर विषय है। इस समस्या के समाधान का एक तरीका जल संरक्षण है और ऐसे में आवश्यक है कि हम पानी के सदुपयोग और वर्षा जल को संग्रहित करने के महत्व को समझें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल, डॉ मुक्ता पांडे, नंदू जी टोपी वाले, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती के साथ कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं शामिल रही।

Updated On 12 April 2023 6:43 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story