वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणसी पहुंचें है। इस दौरान अखिलेश यादव तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

अखिलेश यादव मुर्दहा में समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा बिरहा दंगल भी देखने जाएंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे।

मुर्दहा में होगा नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से दोपहर करीब 12.30 बजे के बाद वाराणसी पहुंचें। यहां से कार द्वारा वो सीधे मुर्दहा बाजार पहुंचेंगे जहां नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यहां से वो चोलापुर थानाक्षेत्र के आयर बाजार में बारह दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान ने बताया कि वो यहां से भागता स्थित जलसा गार्डन पहुंचेंगे जहां एक वैवाहिक समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद वहां से वापसी में एयरपोर्ट तक जगह-जगह उनका स्वागत कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story