Varanasi : सपा एमएलसी Ashutosh Sinha हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Varanasi : सपा एमएलसी Ashutosh Sinha की कोरोना रिपोर्ट पॅाजटिव, हाल ही में पूरी से लौटे है वाराणसी एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसार रहा, फिर से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बढ़ते कोरोना के कहर के बीच अब सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा (SP MLC Ashutosh Sinha) के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा अन्य महिला भी शनिवार को कोरोना कि चपेट में आ गई। शनिवार को दो नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है।
एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि 23 मार्च को वो पूरी दर्शन को गए थे, फिर 26 मार्च को वो वापस आए। इसके दो दिन बाद 28 मार्च को उन्हें हल्की बुखार आई। उसके बाद 31 मार्च को वो कोरोना की जांच के लिए शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।
आशुतोष सिन्हा ने बताया कि फिलहाल वो घर रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का नियमों का पालन कर रहें है। बता दें कि आशुतोष सिन्हा ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी लेकिन वो बूस्टर डोज नहीं ले पाए थे।
