रंगभरी एकादशी पर काशी के हरिश्चंद्र घाट पर स्थित श्मशान पर भक्तों ने चिताभस्म से होली खेल वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। इससे पहले परंपरागत ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने विविध भूत-प्रेत-पिशाच का स्वांग धरा और हर हर महादेव के जयघोष के साथ चिता भस्म की होली खेलने गंगा तट पर पहुंचे। हरिश्चंद्र घाट पर जहां एक तरफ चिता जल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ लोग उत्सव मना रहे थे। आइए एक नजर डालते है चिता भस्म की होली की तस्वीरों पर..

देखें तस्वीरें



























Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story