✕
वाराणसी : विशेश्वरगंज मंडी में छापेमारी, पकड़ा गया मिलावटी तेल से भरा गोदाम, व्यापारियों में मचा हड़कंप
By Ankita YaduvanshiPublished on 9 April 2023 5:44 AM GMT

x
वाराणसी। खाद्य विभाग और कोतवाली पुलिस ने शनिवार को भी विशेश्वरगंज के कतुआपुरा इलाके से एक गोदाम में छापेमारी की। जहां से भारी संख्या में पैकिंग तेल, रैपर और पैक करने की सामग्री बरामद की है। पुलिस टीम के साथ पहुंची खाद्य विभाग के अफसरों को देखकर हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस सटीक मनीष गुप्ता के गोदाम पहुंची और समान बरामद किया। खाद्य विभाग ने सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भी भेजा है।
मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीना ने कहा की मिलावटी तेल बेचने की सूचना लम्बे समय से मिल रही थी जिस पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।

Ankita Yaduvanshi
Next Story