वाराणसी। काशी के राजपरिवार में संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद एक बार फिर से तूल पकड़ रहा है। कुंवर अनंत नारायण सिंह की ओर से राजकुमारियों विष्णुप्रिया, छोटी राजकुमारी कृष्णप्रिया व उनके बेटों वरद नारायण सिंह पर चोरी और साजिश करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही किले के सुरक्षाधिकारी की तहरीर पर रामनगर थाने में इस सम्बन्ध में एक अज्ञात समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं अपने ऊपर लगे गंभीर आरोप पर राजकुमारी कृष्णप्रिया का कहना है कि चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है, सब कुछ उनकी नजर में फिर चोरी कैसे हो सकती है।

हम सामान चुराकर कहां लेकर जाएंगे

उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी के परमिशन के किसी भी समय कोई अंदर नहीं घुस सकता है, तो चोरी कैसे संभव है। कृष्णप्रिया ने कहा कि क्या हमारे पास फर्नीचर नहीं है, पलंग नहीं है, या गद्दा नहीं, क्या हम जमीन पर सोते है। क्या चीज हमारे पास नहीं है जो हमपर चोरी का आरोप लगा है और हम सामान चुराकर कहां लेकर जाएंगे।

जानबूझ कर लगाया गया है आरोप

राजकुमारी ने कहा कि जो सिविल कोर्ट में चल रहा है उसमें हमारे पक्ष में कुछ अच्छा फैसला आया है, उसे खराब करने के लिए ये क्रिमिनल का केस बनाना चाहते है इसी चलते ये सब जानबूझ कर आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी तो राजा जी की ही बेटी है क्या उनकी बेटी इतनी गैर गुजरी है कि नौकर हमारे खिलाफ केस दर्ज करेगा। प्रशासन इसके लिए माफी मांगे कैसे वो बिना तहकीकात किए केस दर्ज कर सकते है। एक बार मुआयना तो करता हमें क्रमिनिल बना दिया।

प्रशासन से की न्याय की मांग

राजकुमारी ने कहा कि मैं प्रशासन से अब भी यही उम्मीद करती हूं कि वो मेरे साथ न्याय करेगा। मैं उनसे मांग करती हूं एक नागरिक कै हैसियत से न्याय करें, नहीं तो मैं जनता से मांग करती हूं कि वो कम से राजा की इज्जत करते थे उनकी बेटी की मर्यादा की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि जिस बेटे पर मेरे आरोप लगाया है वो तो दिल्ली में था तो उसके खिलाफ कैसे केस लिखा दिया।

जानें क्या था मामला

बता दें कि बीते रविवार को किले के सुरक्षाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने रामनगर थाने में एक अज्ञात समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने तहरीर में बताया कि रविवार को ड्यूटी के दौरान किले के कर्मचारी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्योढ़ी की ओर कुंवर अनंत नारायण सिंह के एक कमरे का ताला तोड़कर ज़रूरी सामान चोरी कर लिया गया है। राजेश ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि कुंवर के कमरे से महत्वपूर्ण कागजात, फर्नीचर व बेड चोरी का आरोप लगाया है। तहरीर में बताया कि दोनों राजकुमारियों विष्णुप्रिया व कृष्णप्रिया की शाह पर वरद नारायण सिंह, वल्लभ नारायण सिंह के कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Updated On 28 Jun 2023 1:16 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story