वाराणसी। कानपुर से कंटेनर में भरकर पशुओं को तस्कर के लिए पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे तस्करों को पकड़ने के लिए प्रयागराज, भदोही और वाराणसी जिले की पुलिस ने रविवार को घेराबंदी की। आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद रोहनिया-लंका थाना के बॉर्डर पर अखरी क्षेत्र से दो तस्करों को धर दबोचा।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी पशु तस्कर मौके पर जुटी भीड़ में घुस कर भागना चाह रहे थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। मौके पर प्रयागराज और भदोही जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची। पुलिस टीम कंटेनर और पशु तस्करों को लेकर भदोही जिले के औराई थाने के लिए रवाना हो गई।

बता दें कि इससे पहले पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस को हाईवे पर बैरिकेडिंग और घेराबंदी करनी पड़ी। प्रयागराज के हंडिया, भदोही जनपद के ऊंज, गोपीगंज व औराई और वाराणसी के मिर्जामुराद, रोहनिया व लंका थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर पशु तस्करों को पकड़ा।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story