वाराणसी। बनास अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करखियाव स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी जनसभा स्थल से मंच तक खुली जीप रोड में शो करते हुए पहुंचे। जब जनसभा स्थल में पीएम मोदी ने खुली जीप में एंटर किया तो लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। चारों-तरफ बस हर हर महादेव, जय श्री राम और मोदी मोदी के उद्घोष ही गूंज रहे थे। जनता का जनसैलाब पीएम मोदी की एक झलक पाने को तत्पर नजर आया। बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष व युवा सभी पीएम मोदी को देखने के लिए उतावले नजर आये।

इतना ही नहीं इस दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर जो उत्साहिता नजर आ रही थी, वह देखने लायक रही। उन्होंने कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर काशी की जनता का अभिवादन स्वीकार किया। 30 एकड़ में आयोजित पीएम मोदी की इस जनसभा में उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों का जमावड़ा चारो-ओर नजर आया। पीएम मोदी के साथ जीप पर सीएम योगी भी मौजूद रहे और उन्होंने ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। पुरे रास्ते पीएम मोदी के स्वागत में उनपर पुष्पवर्षा होती रही। ऐसे में जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story