वाराणसी। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को लालपुर स्थित टीएफसी में अमर शहीद नीलांबर खरवार व पीतांबर खरवार के शहादत दिवस में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अतीक अहमद की सजा को लेकर कहा कि गुंडे-माफियाओं पर योगी सरकार में कार्रवाई होती रहेगी। कोई गुंडा-माफिया नहीं बचने वाला है, ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। योगी शासन में सभी को दंड मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों और आदिवासियों को सम्मान मिल रहा है। आजादी के 70 साल बाद आदिवासियों के बैंक अकाउंट और पक्के मकान तक नहीं थे। आज मोदी सरकार में आदिवासी और शोषित-वंचित कह सकते हैं कि हमारे मकान भी पक्के हैं। मोदी सरकार में सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन और सभी घर तक अन्न पहुंचा है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने जो किया उससे देश-प्रदेश बदल रहा है, लोगों की सोच बदल रही है। पहले जैसा सपा-बसपा कांग्रेस का राज्य नही रहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी में गिना जाएगा। अब सबकुछ बदला रहा है अब उत्तर प्रदेश को विकास के लिए जाना जाता है।



Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story