चैत्र नवरात्रि पर हिंदू पक्ष की महिलाओं ने किया माता श्रृंगार गौरी का दर्शन, की केस जीतने की कामना

वाराणसी। आज चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन माता मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी महिलाओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में स्थिति ज्ञानवापी के पीछे माता के विग्रहों की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर के टूटे प्राचीन पत्थरों को सिंदूर-चंदन लगाया और और केस के जीत की कामना की। इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस फोर्स परिसर में तैनात थी।
दर्शन करने के बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से आज श्रृंगार गौरी के पास लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई थी। इसके बाद आज हम लोगों ने 20 मिनट तक मां के विधिवत दर्शन-पूजन किए। वहीं, ज्ञानवापी के अंदर से जो बाबा (कथित शिवलिंग) मिले थे, उनके बाहर से हाथ जोड़कर दर्शन किए।"
उन्होंने आगे कहा कि''हमारे साथ श्रृंगार गौरी मामले की वादी महिलाएं साथ थीं। बाबा से कोई छेड़छाड़ नजर नहीं आई है। हमने आज मां श्रृंगार गौरी का चौखट से दर्शन किया है। यह भी इच्छा जताई कि वास्तविक स्वरूप और जगह पर मां के दर्शन हों।''
