वाराणसी। नगर निगम वाराणसी के ओर से शहर में स्वच्छता के ढेरों प्रयास किये जा रहे हैं। शहर पूरी तरह से स्वच्छ दिखाई दे, इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए जा रहे हैं। अब नगर निगम ने घरों से कूड़ा उठाने की निगरानी शुरू कर दी है। इसके लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। घर से जैसे ही कूड़ा उठेगा, वैसे ही सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। वेब एप्लीकेशन व मोबाइल ट्रैकिंग के जरिये कूड़ा वाहनों की निगरानी की जा रही है। सभी कूड़ा वाहनों का रूट व समय निर्धारित किया गया है।

वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन के कंट्रोल रूम के डाटा को स्मार्ट काशी एप व स्मार्ट सिटी पोर्टल से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त गाड़ियों के हर जगह पहुंचने का समय निर्धारित हुआ है। निगरानी के लिए डिस्पले बोर्ड लगाए गए हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि अब घरों से कूड़ा उठ रहा है या नहीं, इसकी सही निगरानी हो सकेगी। यह व्यवस्था कारगर रहेगी। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी संभव नहीं है। जो सफाईकर्मी सही ढंग से काम नहीं करेंगे उन्हें पहचान लिया जाएगा।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story