वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुढ़ुवा (भगतुआ) जाल्हूपुर चौकी अंतर्गत बीती रात एक वृद्ध की सरिया घोपकर हत्या कर दी गयी। वहीं गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।म

मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर क्षेत्र के डुढ़ुवा (भगतुआ )जाल्हूपुर चौकी निवासी हरिराम (80) बीती मंगलवार की रात अपने खेत में छप्पर डालकर सो रहे थे। इस दौरान किसी ने सिर पर राड से वार कर गले में सरिया घोपकर कर उनकी हत्या कर दी है। सुबह स्थानीय लोगों ने हरिराम की खेत में हरिराम का शव देखा।

घटना की सूचना चौबेपुर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, एडीसीपी वरुणा मनीष शांडिल्य, एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आशंका जताई गई है कि संपत्ति विवाद में बुजुर्ग की हत्या की गई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।



Updated On 12 April 2023 6:16 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story