वाराणसी : सामूहिक विवाह में रचाई शादी, फिर योजना राशि लेकर प्रेमिका संग फरार हुआ दूल्हा

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामाला सामने आया है, जहां एक युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत युवती संग विवाह रचाया, सामान और योजना की राशि भी रख ली। लेकिन विवाह होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन की विदाई नहीं कराई और प्रेमिका संग फरार हो गया। विवाहिता की तहरीर पर चोलापुर थाने की पुलिस ने ताला गांव निवासी दिलीप कुमार पर धोखाधड़ी समेत मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उसकी शादी 24 जनवरी को ताला गांव निवासी दिलीप कुमार के साथ हुई। सरकारी धन से खरीदे गए उपहार इत्यादि दिलीप व उसके परिवार वालों को दे दिया गया था। साथ ही परिजनों ने 6 जून को उसके विदाई की तारीख तय कर वो चले गए।
तभी इस बीच पता चला कि दिलीप बीते दो अप्रैल को परानापट्टी गांव निवासी एक युवती को लेकर फरार हो गया। पति के भागने की जानकारी देर से मिली। मेरे पिता काफी बीमार रहते हैं। गरीबी की वजह से सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी की।
उधर मायके वाले विदाई को लेकर मारपीट पर उतर गए हैं। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने दो दिन पहले अजगरा चौकी पर पंचायत कराई। मामला हल नहीं हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
