वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े दो मामलों की सुनवाई आज शुक्रवार को जिला जज की अदालत में पूरी हुई। इन दोनों मामलों की सुनवाई अब 19 अप्रैल को होगी। इसमें से एक मामला बंद तलगृहों के सर्वे की मांग को लेकर दायक रहा। इस मामले को लेकर मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाली वादिनी महिला राखी सिंह की ओर से 5 फरवरी को बंद तलगृहों का सर्वे आवश्यक बताया गया था। वहीं इसके बाद 28 फरवरी को मस्जिद कमेटी ने इस पर आपत्ति जताई थी।

इसके अलावा दूसरा मामला व्यास जी के तहखाना की मरम्मत की मांग को लेकर भी दायर याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद जिला जज की अदालत ने अब अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।

बताते चलें कि पिछले 31 जनवरी को जिला अध्यक्ष डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश के रिटायर्ड होने के बाद से खाली चल रही जिला जज की कुर्सी की वजह से ज्ञानवापी प्रकरण के कई मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। नए जिला जज के रूप में संजीव पांडेय की नियुक्ति हुई। इसके बाद आज इन दो मामलों पर सुनवाई हो सकी है।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story