दशाश्वमेध घाट पर हुई मां गंगा की भव्य आरती, वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना

दशाश्वमेध घाट पर हुई मां गंगा की भव्य आरती, वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना पूरे दशवासियों को कल के खास दिन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि कल अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल् कप का फाइनल मुकाबाला होने वाला है। इसे लेकर जहां हर किसी में उत्साह है वहीं दूसरी ओर लोग टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ प्रार्थानाएं भी कर रहे है। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती भी आज वर्ल्ड कप को समर्पित रही। 7 अर्चकों की ओर से मां गंगा की विशेष आरती की गई।
श्रद्धालु खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ आरती देखने पहुंचे थे। 7 अर्चकों की ओर से मां गंगा की आरती उतारी गई। इस दौरान घाट पर 2100 दीप जलाए गए और भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की गई।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
