वाराणसी। रोहनिया पुलिस ने चालकों को बन्धक बनाकर माल लदा ट्रक लूटने के मामले का शनिवार को खुलासा किया। डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों के पास से लगभग 15 लाख के लूटे गये माल व ट्रक के साथ 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बीते 27 मार्च को ट्रक चालक राम कुमार यादव उर्फ छोटू निवासी ग्राम कटरियों पोस्ट बसन्तनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा थाना रोहनियाँ पुलिस को तहरीर दी गई थी कि 19 मार्च को रात्रि में वह अपना माल लदा ट्रक लेकर जाते समय अखरी बाई पास के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लिफ्ट मांगने के बहाने उनके मुंह पर कम्बल डालकर बन्धक बनाकर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर राम कुमार को छोटी गाड़ी में हाथ पैर बांधकर अगले दिन सहेणी गाँव के पास खेत में फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई कर शनिवार को बंधक ट्रक चालक और माल लदा ट्रक बरामद किया गया। यह सफलता रोहनिया पुलिस को सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 87 पेटी शेम्पू व साबुन व घटना में प्रयुक्त कार, 328 पेटी/बोरा माल (88 बोरा ताजा चायपत्ती सिला हुआ, 206 पेटी साबुन लाइफ बाय तथा 34 पेटी शेम्पू) और 90 पेटी/बोरा माल (73 पेटी साबुन व 17 बोरा चायपत्ती), 310 पेटी/बोरा माल (171 पेटी साबुन शेम्पू 136 पेटी व 3 बोरा चाय पत्ती) बकामद की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय सिंह निवासी तियरी थाना जमानियां गाजीपुर, सन्दीप जायसवाल निवासी जैदपुर मोहल्ला कस्बा जमानियां थाना जमानियां गाजीपुर, दिनेश कुमार निवासी बड़ी सारीपुर थाना औद्योगिकनगर क्षेत्र जनपद बक्सर बिहार, मुज्जमिल खान निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदार नगर गाजीपुर, अशोक यादव निवासी ग्राम उसिया थाना थाना दिलदारनगर गाजीपुर, सोनू कुमार निवासी किदवईनगर रामलीला मैदान के पास थाना दिलदारनगर गाजीपुर, हसीब खान निवासी ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर गाजीपुर और शौकत खान निवासी अखनी थाना रामगढ़ जनपद भभुआ बिहार के रुप में हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से व उनकी निशांदेही पर भिन्न-भिन्न स्थानों से लगभग 15 लाख रुपये का माल व 1,45,000/- रु० नकद तथा घटना में प्रयुक्त कार व ट्रक बरामद किया.ट्रक ड्राइवर को लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़, 15 लाख के समान और डेढ़ लाख नगद के साथ 8 गिरफ्तार

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story