वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी-20 (G-20 Summit)की छह बैठकें होनी हैं, जिसमें विश्व के 20 शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए वाराणसी में प्रशासन मिशन मोड में जुटा हुआ है। वाराणसी में जी-20 को लेकर 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वकिर्ंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन होने जा रहा है। जी-20 की वाराणसी में होने वाली बैठकों में दुनिया के आर्थिक महाशक्ति वाले 20 देशों के राजनयिक, ब्यूरोकेट्स और अन्य महत्वपूर्ण डेलीगेट्स काशी आएंगे, जिनका खास अंदाज में स्वागत किया जाएगा। इसी क्रम में पूरी काशी नगरी को जी-20 की थीम पर सजाया गया है। आइए एक नजर डालते है जी-20 समिट की तैयारियों और सजावट की तस्वीरों पर...

देखें तस्वीरें































Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story