वाराणसी। आगामी 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में बन रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री जैसे बड़े क्रिकेट दिग्गजों के आने की संभावना है। साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शामिल रहेंगे।

शिलान्यास समारोह के बाद खिलाड़ी श्री काशी विश्वनाथ धाम जाकर दर्शन-पूजन करने जा सकते है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, दुनिया में काशी की चमक बिखेरने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय सहित सभी स्थानीय खिलाड़ी बुलाए गए हैं। युवक मंगल दल से जुड़े खिलाड़ी, एनसीसी व एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्रा भी इनवाइट किए गए हैं।

बता दें कि पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story