वाराणसी। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र (IUCTE) में आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करने 31 मार्च को वाराणसी आएंगे। यह कांफ्रेंस 31 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगा। संगोष्ठी में देश के कई सुप्रसिद्ध विद्वान हिस्सा लेंगे।

वहीं वाराणसी आने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति कोविंद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछले साल 5 जून, 2022 को सपरिवार वाराणसी आए थे। इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया था। काशी के बरेका गेस्ट हाउस में वह रूके थे।

बता दें कि, संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों विशेषतः उच्च शिक्षा में उभरती चुनौतियों को चिन्हित करने तथा उनके समाधान की दिशा में सार्थक विमर्श करना है। संगोष्ठी में की गई चर्चाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वन के लिए सही दिशा में आगे बढ़ने में उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं।


Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story