BHU : असिस्टेंट प्रोफेसर से छेड़छाड़ का आरोपी विदेशी छात्र निष्कासित, लंका थाने में दर्ज था मुकदमा

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय के धर्म व दर्शन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर से छेड़छाड़ के आरोपी छात्र को शनिवार को निष्कासित कर दिया गया है। बीते 22 फरवरी को कला संकाय के दर्शन शास्त्र विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर के मॉरीशस निवासी छात्र पर असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
असिस्टेंट प्रोफेसर ने आरोप लगाया था कि छात्र ने उन्हें अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजे थे। साथ ही कई बार गलत तरीके से छूने की कोशिश की। अपनी शिकायत में यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। 27 फरवरी को मॉरीशस निवासी छात्र को बीएचयू से निलंबित कर दिया गया।
इसके साथ ही छात्र पर विश्वविद्यालय की सुविधाओं पर भी रोक लगा दी गई थी। आरोपी छात्र पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए गठित स्थायी समिति की अनुशंसा पर विचार करते हुए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने छात्र को निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया।
कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि धर्म व दर्शन विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर की गई है।
