वाराणसी। बॅालीवुड के जाने-माने फिल्म स्टार सुनील शेट्टी शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने महादेव का विधिविधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया।



इसके बाद कॅारिडोर का भ्रमण कर उसकी भव्यता की तारीफ करते हुए कहा कि वाराणसी तो कई बार आना हुआ, लेकिन पहली बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आया हूं। मंदिर बहुत ही भव्य बना है। यहां बार-बार आने की इच्छा हो रही है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर मन प्रसन्न हो गया।



काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद सुनील शेट्टी बाबा के भक्ति के रंग में रमे दिखाई दिए। माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ उनका नया अवतार देखने को मिला।



फिल्म स्टार के आने की सूचना के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा। लोग फिल्म स्टार के साथ सेल्फी लेने की की कोशिश करते रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

Updated On 22 Sep 2023 8:57 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story