✕
बास्केट बॉल खेलते वक्त BLW कर्मी को आया हार्ट अटैक, मौत
By Ankita YaduvanshiPublished on 6 April 2023 7:08 AM GMT

x
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में गुरुवार की सुबह बास्केटबॉल खेलते समय हार्ट अटैक से एक कर्मी की मौत हो गयी है। शव को बरेका के केंद्रीय चिकिसालय के मर्चरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार अजय कुमार सिंह (40) पुत्र कमला पहलवान बास्केट बॉल के खिलाड़ी थे और बरेका में लोको असेम्बली शॉप में फिटर के पद पर कार्यरत रहे। आज बरेका इंटर कालेज ग्राउंड पर बास्केट बॉल प्रेक्टिस करते समय अचानक गिरे और उनकी मृत्यु हो गई।
खबर अपडेट की जा रही है

Ankita Yaduvanshi
Next Story