वाराणसी। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को बीएचयू आईआईटी में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों व उनके कोचों को खाने-पीने व रहने आदि की समस्त व्यवस्थायें समुचित तरीके से सुनिश्चित कराये, कोई कमी न हो।

उन्होंने खिलाड़ियों से भी व्यवस्थाओ के बाबत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इवेंट ऑर्गेनाइजर को भी निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पूर्ण की जाए। उन्होंने मौके पर एक-दो जगह बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया।

बता दें कि, कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत बीएचयू आईआईटी के रमेश श्रीनिवास स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में 26 से 29 मई तक आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 234 पहलवान सभी 68 यूनिवर्सिटी से एक-एक कोच देशभर के आए हुए हैं।

Updated On 27 May 2023 9:48 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story