✕
वाराणसी : रामनवमी पर निकली ध्वजा यात्रा, हनुमान जी की भव्य झांकी की महिलाओं ने उतारी आरती
By Ankita YaduvanshiPublished on 30 March 2023 4:31 AM GMT

x
वाराणसी में रामनवमी के पर्व पर भगवान राम के जन्मोत्सव पर भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई। इस ध्वजा यात्रा में हजारों श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर शामिल हुए। ध्वजा यात्रा दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ से शुरू होकर संकट मोचन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।। राम भक्त हनुमान की भव्य झांकी पर महिलाओं ने आरती-पूजन किया।
ध्वजा यात्रा में शामिल प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने देश और प्रदेश वासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री दयाशंकर ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से निकाली जा रही इस यात्रा में मैं हमेशा शामिल होता हूं, ये मेरा सौभाग्य है।
उन्होंने कहा कि अगले राम नवमी तक राम भक्तों को अयोध्या में बन रहा है भव्य राम मंदिर मिलेगा। उसके बाद हम भक्तों का उत्साह और अधिक बढ़ जाएगा।

Ankita Yaduvanshi
Next Story