वाराणसी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है। दौरे के पहले दिन बीते शुक्रवार को डिप्टी सीएम नगर निगम के मेयर अशोक तिवारी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद डिप्टी सीएम ने काशी के कोतवाल का दर्शन पूजन किया, फिर बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। फिर विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में गेट नंबर 4 के पास की एक दिव्यांग दुकानदार से भेंट कर उनकी समस्या सुनी और वाराणसी के कमिश्नर को समस्या के त्वरित समाधान को निर्देशित किया।


दौरे के दूसरे दिन शनिवार की सुबह डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सर्किट हाउस में ग्राम्य विकास विभाग के जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं व निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक की।



इसके बाद डिप्टी सीएम सर्किट हाउस पहुंचे और वहीं रात्रि विश्राम किया।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story