वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत बागेश्वरीदेवी मंदिर इलाके के एक कालोनी में शनिवार को 20 वर्षीय युवती का सीवर के चेंबर से शव बरामद हुआ। युवती की लाश उस स्थान से मिली है, जहां वो रोजाना अपनी मां के साथ झाड़ू-पोछा और बर्तन मांजने जाती थी। युवती का मुंह और हाथ कपडे से बंधा हुआ था। घटना की जानकारी पाकर मौके पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय पहुंचे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच करने के बाद युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मौत के मामले में जैतपुरा पुलिस राजापुरा (जैतपुरा) निवासी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जैतपुरा थानाक्षेत्र के गोपाल बाग कालोनी में ज्ञानचंद सोनकर का मकान है, जिसमें वो पावरलूम चलाते हैं। यहां चुनार की रहने वाली सुनीता और उसकी बेटी सोनम (20) झाड़ू-पोछा और बर्तन करती है। सुनीता ने बताया कि वो और उसकी बेटी दोनों एक साथ ज्ञानचंद के घर काम करने जाते थे। आज मुझे थोड़ा सा लेट हुआ तो सोनम पहले चली गयी लेकिन जब मैं ज्ञानचंद के घर पहुंची तो उसकी बीवी ने कहा तुम्हारी बेटी का मर्डर हो गया।

सीवर की टंकी से मिली लाश

पुलिस के अनुसार ज्ञानचंद सोनकर अपने मकान में पावरलूम चलाते हैं। जहां सुनीता और उसकी बेटी सोनम काम करते हैं। शनिवार की सुबह सोनम की लॉज घर के ग्राउंड फ्लोर पर बने हुई सीवर की टंकी से मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो मृतक सोनम का मुंह और हाथ कपडे से बांधा गया था।

पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी के बाद डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञानचंद सोनकर से पूछताछ की और फिर वहां काम करने वाले एक लड़के को हिरासत में ले लिया है। डीसीपी काशी ने बताया कि लड़की की लाश मिली है। हमने एक युवक को हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।

लड़की की मां ने ज्ञानचंद सोनकर पर लगाए गंभीर आरोप

बेटी की मौत के बाद मां सुनीता ने पावरलूम संचालक ज्ञानचंद, उसके बेटे और कारीगरों के साथ ही साथ उसकी पत्नी पर भी हत्या का आरोप लगाया है। सुनीता ने मांग की कि जब तक हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी हम लोग थाने से नहीं जाएंगे।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story