वाराणसी। पिछले दस माह से जल निगम के ठेकेदारों का वेतन न मिलने ने अब उनका प्रदर्शन उग्र हो चला है। नाराज ठेकेदारों ने धरना के पांचवे दिन अधिशासी अभियंता कार्यालय दीनापुर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पकौड़े तल कर अपना विरोध दर्ज कराया।



धरना स्थल पर ठेकेदारों को संबोधित करते हुए ठेकेदार पीसी. गुप्ता उर्फ़ युवराज व सुरेश कुमार ने कहा कि आज पांच दिन हो गए। जल निगम का कोई भी अधिकारी हम लोगों की सुध लेने नही आया। जबकि जल निगम के प्रबंध निदेशक वाराणसी में ही थे। जल निगम प्रशासन ने लगता है कि मन बना लिया है कि सारे ट्रीटमेंट प्लांट का रख रखाव एवं संचालन किसी बडी कम्पनी को देना है।

वक्ताओं ने कहा कि जल निगम हमारा भुगतान कर दे। काम चाहे जिससे कराए, हम भुगतान न होने तक अपना धरना जारी रखेंगे। यदि बात नही बनी, तो हम नगर विकास मंत्री का भी घेराव करेंगे। बता दें कि दो दिन पहले ठेकेदारों ने चाय बेचकर भी अपना विरोध जताया था। सोमवार को धरनारत ठेकेदारों ने ऑफिस मे अपने अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता समेत समस्त कर्मचारियों को पकौड़ा बेचने का कार्य किया।

धरना/सभा की अध्यक्षता सुरेश कुमार एवं संचालन पीसी गुप्ता ने किया। धरना प्रदर्शन में विजय प्रकाश दुबे, प्रभाकर मौर्य, आर. पी. सिंह, जफर जमील, आलोक सिंह, वीरेंद्र कुमार, नीरज समेत काफी लोग शामिल रहे।

Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story