✕
वाराणसी में लगने वाले गंगा पुष्कर मेले में पंडा समाज का होगा अलग ड्रेस कोड
By Brihaspati RajPublished on 13 April 2023 4:49 PM GMT

x
वाराणसी। आगामी पुष्कर मेले को देखते हुए आज पुलिस उपायुक्त काशी जोन थाना क्षेत्र के समस्त जोशी ब्राम्हण संघ के पंडा/पुरोहितों के साथ मिटिंग की।
इस दौरान सभी लोगोें को आगामी जी20 व पुष्कर मेले के संबंधित आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही प्रशासन का पूरा सहयोग देने व पंडा समाज का अलग ड्रेसकोड निर्धारित करने की सहमति जताई गयी।
मीटिंग में मुख्य रूप से जोशी ब्राम्हण संघ के अध्यक्ष जगदीश पांडे, शंकर नाथ पांडे , श्यामनाथ पांडे , मुरलीधर पांडे , सूरज पांडे , चुनना लाल पांडे , कैलाश पांडे , रामासरे पांडे के साथ लगभग 150 लोग उपस्थिति रहे।

Brihaspati Raj
Next Story