वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। ऐसे में पीएम के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे है। खराब मौसम की वजह से उनका चार्टर्ड प्लेन सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से उनका काफिला सीधे करखियांव स्थित अमूल डेयरी पहुंचा। पीएम इस डेरी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद उनका काफिला प्रस्तावित जनसभा स्थल पहुंचा। यहां भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए और इसके बाद उनका काफिला सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गया।

सीएम रात में मंत्री रविंद्र जायसवाल के पुत्र के शादी समारोह में जा सकते हैं और देर रात श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दुसरे दिन संत रविदास मंदिर जाएंगे। यहां सीएम मंदिर में विकास संबंधी कार्यों व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों व रविदास पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वो संकटमोचन मंदिर के महंत से भी मुलाक़ात करेंगे।

Updated On 13 Feb 2024 12:15 PM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story