वाराणसी : कैंट GRP और RPF की टीम ने पकड़ी अवैध कफ सिरप की खेप, 2 गिरफ्तार

वाराणसी जीआरपी और आरपीएफ की टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन पर 400 शीशी फैंसाडिल सिरप के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसे अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल ले जाने के फिराक में थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस सिरप की अनुमानित कीमत करीब 82 हजार रुपए है।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि वाराणसी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बंगाल के दो युवकों को 400 शीशी सिरप के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त व्यापन मंडल और विश्वजीत, जो पश्चिम बंगाल के निवासी है, दोनों अवैध तरीके से कप सिरफ को पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे। ये दोनों ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी इन्हें जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बरामद सिरप को वो सुल्तनापुर से लेकर आए थे और पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे । वहीं पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दे दी गई है।
