वाराणसी। वाराणसी में वाटर टैक्स को लेकर नगर निगम अब सक्रिय हो चुका है। बकाया वाटर टैक्स के लिए नगर निगम अब कड़ा रुख अपनाने जा रहा है। वाटर टैक्स की बकाया धनराशि 17 अगस्त तक जमा नहीं करने पर 18 अगस्त से बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलेगा। वाटर टैक्स के अधिकारी बैंड बाजा लेकर बकायेदार के घर जाएंगे और उनके घर के पानी और सीवर कनेक्शन काटेंगे। यह निर्णय बृहस्पतिवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त शिपू गिरि ने संयुक्त रूप से बैठक में लिया।

बैठक में राजस्व विभाग व वाटर टैक्स से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने, दाखिल खारिज के विवादित मामलों को छोड़कर अन्य आवेदनों का हर हाल में 45 दिनों में निस्तारण कराने को कहा गया। मेयर ने कहा कि 31 जुलाई तक स्वकर लागू रहेगा। कम वसूली करने वाले राजस्व कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों को दी।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story