वाराणसी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गे डेटिंग एप से एक अजनबी ने चंडीगढ़ के युवक को मिलने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव (AND) हॉस्टल बुलाया। जब वो हॅास्टल पहुंचा, तो वहां उसे पकड़कर 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की गई। साथ ही उसके सामान और रुपए छीन लिए। जैसे तैसे युवक अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। 8 अप्रैल को युवक ने वीडियो जारी किया। इसके बाद मामला सामने आया। यह पूरी घटना 6 अप्रैल की है।

पीड़ित युवक ने ट्वीट कर लिखा- बनारस में मुझे विद्यापीठ में कुछ लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया और सारा सामान भी लूट लिया। 2 दिन हो चुके सिगरा थाने में शिकायत किए हुए पर अब तक न ही FIR दर्ज हुई न ही कोई कार्यवाही।

ट्वीट के जवाब में DCP काशी ने लिखा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर ने मौके पर ही पीड़ित व्यक्ति का सारा सामान वापस करा दिया है। अन्य बिंदुओं पर सिगरा थाने की पुलिस जांच कर रही है।

पीड़ित ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- मैं बनारस घूमने आया था। गे डेटिंग ऐप से किसी लड़के ने मैसेज किया कि आज साथ में घूमते हैं। मुझे बनारस के काशी विद्यापीठ में बुलाया। मैं AND हॉस्टल में आया, तो वहां पर 5 लड़के आए और ब्लैकमेल करने लगे। कहने लगे कि अपना सारा सामान दे दे नहीं, तो तुझे ड्रग्स के केस में फंसा दूंगा।

पीड़ित युवक का आरोप है कि वह थाने और चौकी भी गया, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिसवाले उसका मजाक बनाने लगे। इससे परेशान होकर लड़के ने सोशल मीडिया पर पुलिस से मदद मांगी। लिखा- वाराणसी पुलिस..देश में क्या LGBTQ समुदाय की कोई सुनवाई नहीं होगी? पीड़ित युवक ने बताया कि हॉस्टल में उसके साथ मारपीट की। बल्कि उसके पास से 5000 रुपए, क्रेडिट कार्ड, गोल्ड रिंग-चेन और इयरबड्स छीन लिए।

तेरी फैमिली को बताऊंगा 'तू गे है'

पीड़ित युवक का कहना है कि पांचों लड़कों ने धमकी दी कि अगर सारा सामान नहीं देगा तो तेरी फैमिली को बताऊंगा कि तू गे है। तू लड़कों के साथ सेक्स करता है। मैंने सहमति नहीं दिखाई, तो मुझे मारते हुए फर्स्ट फ्लोर पर ले गए। नीचे तक मारते हुए लेकर आए। मेरा सारा सामान लूट लिए। जान से मारने का प्रयास किया गया। थाने गया तो पुलिस ने उल्टा ही मजाक बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर का मामला है तुम चीफ प्रॉक्टर से मिलो।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story