वाराणसी। आईआईआरएफ (इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) की ओर से सोमवार को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी रैंकिंग में बीएचयू को देश में दूसरा बेस्ट विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बीएचयू को 1000 में 982.95 अंक मल हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर आए जेएनयू से बीएचयू को 0.17 अंक ही कम मिले हैं।

पहले स्थान पर आए जेएनयू को 983.12 अंक और तीसरे स्थान पर एएमयू को 982.88 अंक मिले हैं। अन्य विशिष्ट विश्वविद्यालयों में जामियामिलिया इस्लामिया, हैदराबाद विवि, डीयू व पंजाब केंद्रीय विवि हैं। रैंक तालिका में बीएचयू को प्लेसमेंट व इंटरनेशनल आउटलुक के मामले में जेएनयू से ज्यादा अंक मिले हैं। रैंकिंग जारी होने के बाद बीएचयू परिवार में हर्ष का माहौल है।

बता दें कि, शिक्षण संस्थानों में शिक्षण, अनुसंधान गुणवत्ता व उत्पादकता, प्लेसमेंट, उद्योग से जुड़ाव, प्रतिष्ठा व छवि समेत कई मापदंडों को आधार बनाकर आईआईआरएफ रैंकिंग देती

Updated On 30 May 2023 7:14 AM GMT
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story