✕
भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान : 30 भिक्षुकों की हुई काउसिलिंग, 4 को भेजा गया घर
By Ankita YaduvanshiPublished on 23 March 2023 5:45 AM GMT

x
वाराणसी। जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के तहत भिक्षुको की काउसिलिंग की गयी। साथ ही उन्हें भिक्षा न मॉगने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करते हुए भिक्षा लेना व देना अपराध है का संदेश दिया गया।
शहर के कैंट, दशाश्वमेध, कोतवाली, रामनगर, राजेन्द्र प्रसाद घाट, गिरजाघर, गोदौलिया चौराहा, बॉसफाटक, दुर्गाकुण्ड, संकट मोचन, मानस मन्दिर, बनकटे हनुमान जी, आदि स्थानों पर भिक्षुको की काउसिलिंग, जागरूकता प्रचार–प्रसार किया गया।
अभियान के दौरान कैंट क्षेत्र में 5, दशाश्वमेध क्षेत्र में 4, दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में 9, सिगरा क्षेत्र में 8 और कोतवाली क्षेत्र में 3 भिक्षुको की काउसिलिंग की गयी। वहीं 4 भिक्षुकों को अपने घर भेजा गया। 1 भिक्षुक को गृह जनपद भेजा गया और 5 भिक्षुकों को परिवार के सुपुर्द किया गया।

Ankita Yaduvanshi
Next Story