गाजीपुर। जाली भारतीय मुद्रा छापकर देश के अलग-अलग राज्यों में नोटों की तस्करी वाले गैंग को पकड़ने के मामले में यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस की वाराणसी टीम ने 50 हजार के इनामिया को गाजीपुर के जमनिया से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त बबलू बिंद उर्फ़ बाबिल (33 वर्ष) जाली नोट छापने में माहिर है, वह बिहार के गया का रहने वाला है। वह प्रिंटिंग प्रेस में जाली नोट छापता है और गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचवाने व खपत कराने का काम करता है।

गौरतलब हो कि यूपी की गाजीपुर पुलिस ने 14 जनवरी 2023 एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीँ बबलू फरार हो गया था। पुलिस उसकी खोज में पिछले कई महीनों से जुटी हुई थी। इस दौरान वह जगह बदलकर छिपकर रह रहा था। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था।

बबलू बिंद उर्फ़ बाबिल शातिर तस्कर है। वह पूर्व में भी चोरी, मारपीट, हत्या व गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। एटीएस उसे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

बनारसी नारद

बनारसी नारद

Next Story