वाराणसी। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी-ऐसी घटनाओं की खबर आती है। जो लोगों के मन में एक भय पैदा कर देता है। आजकल लोगों की इंस्टाग्राम आईडी हैक करना या फिर उसपर प्राइवेट फोटो भेज कर ब्लैकमेल करना मानो आम-सी बात हो गई है। इसी बीच एक युवक के दोस्त के भी इंस्टाग्राम आईडी पर प्राइवेट फोटो भेजकर उससे पैसे की मांग की गई है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर सिगरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चलें कि सर्वेश चौबे जो कि चंदुआ छित्तूपुर का रहने वाला है। उसने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि किसी व्यक्ति ने उसके दोस्त ऋषभ तिवारी के इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से आईडी बनाकर उनके महिला पार्टनर के साथ की प्राइवेट फोटो भेजा और फोटो भेजकर 50 हजार की मांग की। इतना ही नही, पैसे न देने पर उसके महिला पार्टनर की प्राइवेट फोटो को वायरल करने की धमकी भी दी है।

Vipin Singh

Vipin Singh

Next Story