वाराणसी। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, वाराणसी की वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2023-24 के पदाधिकारियों का चुनाव कैंटोनमेंट स्थित होटल में शुक्रवार को हुआ। चुनाव अधिकारी रतन चंद वर्मा व हर्ष सिंह ने विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

अध्यक्ष आसिम जफर, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महासचिव आशुतोष भारद्वाज, सह-सचिव वरुण कुमार सिंह, लाइब्रेरी सचिव विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद शुक्ला, योगेश कुमार श्रीवास्तव, ब्रिज गोपाल दास, संजय कुमार वर्मा, नागेश्वर सिंह 'महादेव', अजय कुमार सिंह 'बंटी', आशुतोष सिंह घोषित किए गए।

बता दें कि आसिम जफर जीएसटी काउंसिल के ग्रीवेंस रिड्रेसल कमिटी के सदस्य, एआईएफटीपी के लॉ एंड रिप्रेजेंटेशन कमेटी के चेयरमैन व एआईएफटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी है। पूर्व में वे एआईएफटीपी नॉर्थ जोन के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

चुनाव अधिकारियों ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। आसिम जफर के दूसरी बार इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्वांचल के कर-अधिवक्ताओं व टैक्स-प्रोफेशनल्स में हर्ष की लहर है।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story