वाराणसी। काशी हिंदी विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शोध प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी है। अब छात्र 22 सितंबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी जानकारी एक्स पर भी दी गई है।

बता दें कि, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में करीब 1400 सीटें शोध की खाली हैं। एनटीए के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। छात्रों की मांग पर अब उन्हें आवेदन का एक मौका दिया गया है। 22 सितंबर रात 9 बजे तक आवेदन करने के बाद उसी दिन रात 11.50 बजे तक छात्र अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।

एनटीए ने भी आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है कि फॉर्म में किसी तरह का सुधार भी 23 और 24 सितंबर को किया जा सकेगा।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story