वाराणसी। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को गंगाकला (अमृत सरोवर) बड़गांव से ग्राम प्रधान की शिकायत पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ थाना बड़गांव में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तहसील दिवस पर आराजी संख्या 706 रास्ता व 723 नाली में गांव के लोगों द्वारा अवैध निर्माण करने को रोकने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए सीमांकन कर रिपोर्ट लगाने के लिए नाथूपुर मंडुवाडीह निवासी आरोपी लेखपाल विकास गुप्ता ने रुपए 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।

प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन टीम वाराणसी अजीत कुमार सिंह ने बताया की गंगाकला प्रधान शशिकांत वर्मा ने कनियर तहसील पिंडरा के लेखपाल विकास गुप्ता की शिकायत की थी, जिसके बाद टीम गठित कर ट्रैप करने की योजना बनाई गई लेखपाल को 20 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story