वाराणसी में निकाय चुनाव (Nagar Nikay Election ) के लिए पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो कि शाम छह बजे तक चलता रहेगा। सौ वार्डों से 408 मतदान केंद्रों पर बने 1298 बूथों पर वोटिंग होगी। ऐसे में शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। बुधवार को दशाश्वमेध क्षेत्र में BSF के जवानों के साथ वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही मतदान स्थल से लेकर शहर के तमाम संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर शांतिव्यवस्था के साथ लोगों को मतदान करने की। आइए एक नजर डालते है आज फ्लैग मार्च की इन तस्वीरों पर..

देखें तस्वीरें





























Updated On
Ankita Yaduvanshi

Ankita Yaduvanshi

Next Story