✕
काशी जोन के दो इस्पेक्टरों का ट्रांसफर, राजेश सिंह बनाए गए भेलुपुर थाना प्रभारी
By Ankita YaduvanshiPublished on 2 Jun 2023 6:44 AM GMT

x
वाराणसी में कार में 92.94 लाख रुपये मिलने के प्रकरण में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। कमिश्नरेट के अफसरों को प्रथमदृष्टया गड़बड़ी समझ में आई है। जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है और खोजवा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार का तबादला कोतवाली थाने के लिए कर दिया गया है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे प्रकरण में डीसीपी काशी जोन जांच अधिकारी नियुक्त कर के पूरे प्रकरण में जांच कर के विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने चेतगंज इंस्पेक्टर राजेश सिंह को भेलपुर का थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को चेतगंज थाने का प्रभार सौंपा गया है।

Ankita Yaduvanshi
Next Story