✕
देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, 162 सब-इंस्पेक्टर का ट्रांसफर
By बनारसी नारदPublished on 18 May 2023 4:51 AM GMT

x
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट में अपना समय पूरा कर चुके 162 दरोगाओं का बुधवार देर रात दूसरे जनपदों में ट्रान्सफर किया गया है। शासन के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक, स्थापना राहुल मिश्रा की ओर से जारी पत्र के अनुसार ग्रीष्म् कालीन स्थानांतरण सत्र 2023 के अंतर्गत समयावधि पूर्ण होने के कारण पुलिस आयुक्त वाराणसी के माध्यम से प्राप्त नामांकन के आधार पर सब इंस्पेक्टरों को तात्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।
देखिए पूरी लिस्ट

बनारसी नारद
Next Story