✕
Varanasi Police : गोमती जोन के 10 सब इंस्पेक्टरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग
By Ankita YaduvanshiPublished on 24 May 2023 6:14 AM GMT

x
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के गोमती जोन में तैनात 10 सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण कर दिया गया है। SI विवेक कुमार पाठक और अरुण कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं, चौकी प्रभारी जक्खनी SI विवेक कुमार त्रिपाठी को अब चौकी प्रभारी खजूरी, थाना मिर्जामुराद की जिम्मेदारी मिली है।
वहीं चौकी प्रभारी खजूरी थाना मिर्जामुराद रविकांत चौहान को चौकी प्रभारी जक्खिनी बनाया गया है। इसी प्रकार मिर्जामुराद थाना से नंदलाल कुशवाहा को चौकी प्रभारी कठिरांव बनाया गया है।
बाबतपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी राजातालाब, बाबतपुर चौकी में तैनात रहे इंदुकांत पांडेय को वहीं चौकी प्रभारी बनाया गया है।

Ankita Yaduvanshi
Next Story