✕
वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हिरासत में लिया गया भदोही का युवक
By बनारसी नारदPublished on 9 Sep 2023 5:55 AM GMT

x
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।
इस बाबत पुलिस ने धमकी देने के आरोपित भदोही के एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसके बाद उससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व होली पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद प्रशासन काफी एक्टिव हो गया था। पुलिस की सक्रियता से ही ऐसी कोई भी अप्रिय घटना होने से बची।

बनारसी नारद
Next Story